Dark Mode
स्वदेशी जागरण मंच की मेराथन दौड़ आयोजित

स्वदेशी जागरण मंच की मेराथन दौड़ आयोजित


सीकर,मुहम्मद सादिक सिद्दीकी। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से मंगलवार को सुबह 8 बजे पुलवामा के शहीदों के सम्मान में और भारतीय संस्कृति के रक्षण और संवर्धन के लिए शहर में मेराथन दौड़ आयोजित की गयी। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक इजिं. मनीष ढ़ाका ने बताया कि यह दौड़ सुबह 8 बजे पुलिस लाइन मैदान से रवाना हुयी जो कल्याण सर्किल, तापडिय़ा बगीची, जाट बाजार होते हुये रामलीला मैदान पहुँची। वहाँ सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को आई.बी. से एस.पी. रेक से सेवानिवृत दान चन्द जी महलावत द्वारा स्वदेशी जागरण मंच की ओर से पुरस्कृत किया गया। जिला संयोजक ने बताया कि मेराथन दौड़ में शहर के सैकड़ों सनातनी युवाओं ने भाग लिया। इंजि. मनीष ढ़ाका ने बताया कि मेराथन दौड़ में भाग लेने के लिये युवाओं में गजब का जोश एवं उत्साह था। इससे पहले इंजि. मनीष ढ़ाका ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जवानों की शहादत हमेशा अमर रहेगी। केन्द्र की मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में देश और सेना काफी मजबूत हुयी है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वेलेनटाइन-डे पश्चिम की भोगवादी संस्कृति का बद्नुमा धब्बा है। इस तरह की संस्कृति का हमारे राष्ट्र और समाज में कोई स्थान नहीं है। हमें 14 फरवरी को मातृ-पितृ सेवा दिवस के रूप में मनाना चाहिए। जो युवा भटकाव के मार्ग पर है। उन्हें समाज के प्रत्येक बुद्धि जीवियों को आगे आकर सही रास्ता दिखाना चाहिए। ढ़ाका ने कहा कि हमारी गौरवमयी और वैभवशाली संस्कृति के बल पर ही हम जीवित है। इसके बिना राष्ट्र और समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। हमारे देश में प्रेम के लिये कोई एक दिन विशेष नहीं है। यहाँ तो हर दिन हर पल प्रेम ही प्रेम है। प्रेम को इजहार करने की जरूरत कहा से आ गयी ? फिर वेलेनटाइन-डे के नाम पर अश्लीलता और फूहडता का भद्दा प्रदर्शन क्यों ? मेराथन दौड़ में मुख्य रूप से बलदेव सिंह खण्डेला (पूर्व भाजपा जिला महामंत्री), दीपक सोनी (पूर्व भाजपा जिला मंत्री), शुभम सैनी (बजरंग दल नगर संयोजक), अनील चतेरा (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, किसान मोर्चा भाजपा), दयाराम पूनियां (सह-संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, सीकर), दीलिप (समाजसेवी), बिलाल (समाजसेवी), मन्दीप जाखड़, नन्दलाल आदि मौजूद रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!