 
                        
        भारत विकास परिषद शाखा सोजत का शपथग्रहण समारोह आज
सोजत । भारत विकास परिषद शाखा सोजत के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 9 अप्रैल 2023 रविवार को सायं 4:30 बजे वृद्धाश्रम कृषि उपज मंडी रोड़ सोजतसिटी मे होगा तथा परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का दायित्वग्रहण समारोह रीजनल,प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
    कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीत, भजन, परिषद के क्रियाकलापों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा विचारों का प्रस्तुतिकरण होगा जो बहुत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक होगा। कार्यक्रम के सफलतम संचालन बाबत अनोपसिंह लखावत, देवीलाल सांखला ,धनपत प्रजापत,रामकिशोर राठौड,स्नेहलता लड्ढा,रामस्वरूप भटनागर, मनोहर पालड़िया सहित सभी सदस्य दिन रात जुटे हुए है ।
 
                                                                        
                                                                    