
बच्चो को स्वेटर व शिक्षण सामग्री का किया वितरण
रतनगढ़ । तहसील के ग्राम नोसरिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में जरूरतमंद बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर का वितरण भामाशाह सुशील लुंडिया व सुनीता लुंडिया के आर्थिक सौजन्य से छात्र-छात्राओं को स्वेटर, शिक्षण सामग्री, बिस्किट एवं टॉफियां का वितरण किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह लुंडिया परिवार का माला, शॉल, श्रीफल व पौधा देकर सम्मान किया गया। संस्था प्रधान पंकज पीपलवा ने आगंतुक अतिथियों का शाब्द स्वागत करते हुए विद्यालय के बच्चों को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम संचालन जसराज भुढ़ाढ़रा ने किया।