Dark Mode
खट्टी-मीठी यादें : MNIT जयपुर ने मनाया भूतपूर्व छात्र सम्मेलन- 2024

खट्टी-मीठी यादें : MNIT जयपुर ने मनाया भूतपूर्व छात्र सम्मेलन- 2024

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर ने 25 दिसंबर को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन 2024 पूर्ण उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। यह आयोजन पिछले 11 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी संस्थान ने अपने पूर्व छात्रों और उनके परिवारों को एकजुट होने का यादगार अवसर प्रदान किया।इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण स्वर्ण जयंती बैच (1974 प्रवेश बैच) और रजत जयंती बैच (1999 स्नातक बैच) के पूर्व छात्रों का सम्मान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के मुख्य द्वार पर पारंपरिक स्वागत से हुई, जहां तिलक, साफा और ढोल-नगाड़ों के साथ पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया गया। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए।


आयोजन के अन्य मुख्य आकर्षणों में स्वर्ण जयंती बैच द्वारा जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करना था। इसके अतिरिक्त, जगदीश मिश्रा और डॉ. आशीष दत्त शर्मा की पहल पर 1973 बैच और एमएनआईटी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संस्थान को आंतरिक आवागमन के लिए दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भेंट किए गए।कार्यक्रम में प्रो. एन. पी. पाधी, निदेशक, एमएनआईटी जयपुर, प्रो. दिलीप शर्मा, डीन, इंटरनेशनल और एलुमनी अफेयर्स, डॉ. पवन कल्ला, एसोसिएट डीन, एलुमनी अफेयर्स, डॉ. आशीष दत्त शर्मा, अध्यक्ष, एमएनआईटी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन, महेंद्र मीणा, सचिव, एलुमनी एसोसिएशन सहित गणमान्यों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन की सुनहरी यादों को साझा किया और अपने जीवन को संवारने में संस्थान की भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!