 
                        
        छात्र छात्राओं को टी शर्ट वितरण
फतेहपुर शेखावाटी,(रोशन जमीर)। तहसील के शेखीसर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में श्रवण चौधरी सीएलसी सीकर द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को किया टी शर्ट वितरण । विद्यालय को कक्षा1 से 12 तक के छात्रों को 144 टी शर्ट वितरित की गई। विद्यालय में गणेश कड़वासरा रोसावाँ सीएलसी के प्रतिनिधि के रूप में टी शर्ट वितरित की जिसमे प्रधानाचार्य उदाराम महीचा प्राध्यापक नन्द किशोर शर्मा, रानयतलाल महर्षि व.अ. नागरमाल सण्डवाल, नीरज कुमार मिश्रा बजरंगलाल महर्षि, हरिप्रसाद, हरिप्रसाद महर्षि, सुनीता कुमारी अध्यापक - श्री सज्जन कुमार शमी, भवानीसिह, राहुल पारी क मंजू सिहारा उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    