Dark Mode
तूफान से बचने के लिए बरतें सावधानी

तूफान से बचने के लिए बरतें सावधानी

 
सोजत। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर द्वारा जारी मौसम पूर्वनुमान जारी चेतावनी के मध्यनजर नगरपालिका प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को  16.06.2023 व 17.06.2023 को चक्रवृती तुफान में तेज गति की हवाओं के साथ भारी वर्षा व मेघगर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना आगाह किया गया है, अतः समस्त क्षेत्र वासी तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ो के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण नहीं ले तेज अंध के समय बिजली के तारों के टूटने एवं खमों के गिरने की संभावना रहती है, जिससे सावधानी रखें। तेज हवा व बारिश के दौरान पेड़ो के नीचे अथवा कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं हो पशुओं को खुले बाड़े में रखे पेड़ इत्यादि से नहीं बांधे। बिजली के खम्बों व पेड़ो के नीचे व पास में दुपहिया वाहन व चार पहिया वाहन खड़ा नहीं करें।जहां भवन में टीन शेड लगे है. उनसे दूर रहें एवं दरवाजा बंद रखे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानो से दूर रहे तथा विद्युत पोल तारो ट्रांसफार्मर इत्यादि से पर्याप्त दुरी बनाये रखे। तेज बहाव में वाहन नहीं उतारे तथा आपत स्थिति में टॉर्च रेन कोर्ट व छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पूर्वानुमान मध्यनजर पशुओं को बहार न लेकर जायें। आगजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर प्रस्थान करें। बच्चों का विशेष ध्यान देवे, घरो से बहार नहीं भेजे व किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष 02960-222023 व नगरपालिका सोजत के हेल्पलाईन नम्बर पुनमचन्द, स्वास्थ्य निरीक्षक 9166440101, साबीर खान 9050394922. सदाम हुसैन 9252319471 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!