Dark Mode
चक्रवर्ती तूफान से निपटने हेतु तखतगढ़ पालिका द्वारा माकूल व्यवस्था की

चक्रवर्ती तूफान से निपटने हेतु तखतगढ़ पालिका द्वारा माकूल व्यवस्था की

 

प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन किट वितरण कर कस्बे वासियों से अपील की

 

सुमेरपुर। शनिवार को उपखंड क्षेत्र के नगर पालिका तखतगढ़ में चक्रवर्ती तूफान बिपरजायँ की पूर्व तैयारी के तहत कमर कसते हुए चित्र में बबूल कटाई विद्युत तारों पर आ रही पेड़ों की टहनियां व डाले क्लिपर मशीन से कटिंग की गई। इसी प्रकार पालिका अध्यक्ष ललित कुमार रांकावत,अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी के नेतृत्व में चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को भोजन किट पालिका क्षेत्र के सामुदायिक भवन, गौरव पथ,स्कूल नंबर 1,अंबेडकर भवन इत्यादि स्थानों पर उपलब्ध कराया गया। वही चक्रवर्ती तूफान से लोगों को बचाने हेतु कस्बे में प्रचार-प्रसार कर जागरूक करते हुए पालिका क्षेत्र में ऐसे प्रभावित क्षेत्र में नगर पालिका तखतगढ़ द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की जा रही हैं। पालिका क्षेत्र में चक्रवर्ती तूफान एवं बारिश के चलते प्रभावित इलाकों में पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के साथ कार्यालय सहायक रतनलाल सांखला,कनिष्ठ अभियंता आकाश कुमार, कनिष्ठ सहायक गोपाराम चौहान द्वारा निरीक्षण कर मौके का जायजा समय-समय पर लिया जा रहा है। वही पालिका क्षेत्र में हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर जारी है,इसको लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल द्वारा तखतगढ़ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है जहां लोगों को बचाने के लिए दिशा निर्देश  प्रदान किए। इधर मौसम को ध्यान में रखते हुए चक्रवर्ती तूफान से निपटने हेतु  नगर पालिका द्वारा संपूर्ण माकूल व्यवस्था की गई हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!