
गोंडवाड टोली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह आज
सुमेरपुर। गोंडवाड ढोली समाज युवा शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिभावान समाज समारोह टाउन हॉल सुमेरपुर परिसर में आज आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष कैलाश गोयल ने बताया कि गोंडवाड ढोली समाज का प्रथम प्रतिभावान सम्मान समारोह आज आयोजित किया जा रहा है,जिसमे समाज के वरिष्ठजनों व युवाओ मे उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर समाज के भामाशाओ द्वारा संगठन का सहयोग किया है।इस समारोह मे लगभग 120 छात्र छात्रा सम्मानित होंगे और उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। गोयल ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सुमेरपुर के टाउन हॉल तखतगढ रोड पर आयोजित होगा।