 
                        
        वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभा विद्यार्थियों और भामाशाहों का सम्मान किया
बहरोड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसई में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और सरस्वती वंदना कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष यादव ने बताया कि विद्यालय के छात्रा छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी। मंच संचालन अध्यापक भवानी प्रजापत किया। समारोह में अतिथि और भामाशाह के रूप मे खोहर पीईईओ गायत्री यादव, माजरा पीईईओ संजय यादव, घनश्याम मित्तल, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार मीणा, पूर्ण सिंह कैप्टन, रविन्द्र मित्तल, दिनेश प्रजापत, कृष्ण सुबेदार, ओमप्रकाश अध्यापक, प्रधानाध्यापक परमानंद आर्य, गुरुदयाल, जयवीर सिंह चैहान, रामचंद्र, कृष्ण यादव सहित अनेक ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
 
                                                                        
                                                                    