Dark Mode
वैश्विक व्यापार पर टैरिफ का दबाव बढ़ा, निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान

वैश्विक व्यापार पर टैरिफ का दबाव बढ़ा, निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि टैरिफ (शुल्क) और दूसरे उपायों के जरिए वैश्विक व्‍यापार को तेजी से हथियार बनाया जा रहा है। भारत को ऐसे में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की समग्र मजबूती देश को एक अतिरिक्त फायदा देगी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अब यह ‘‘बिल्कुल स्पष्ट’’ है कि व्यापार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष नहीं है। निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘शुल्क और अन्य कई उपायों के जरिए व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है। उन्‍होंने आगे कहा कि भारत को इसलिए सावधानीपूर्वक बातचीत करनी होगी और केवल शुल्क से निपटना काफी नहीं होगा…बल्कि मुझे लगता है कि हमारी समग्र आर्थिक मजबूती ही हमें वह अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को यह कहकर उपदेश दिया जा सकता है कि आप (भारत) बहुत अंतर्मुखी हैं, आप शुल्क के बादशाह हैं इत्यादि। हालांकि, शुल्क का दुरुपयोग हथियार के रूप में किया गया है।’’ वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का इरादा कभी भी शुल्क का इस्तेमाल हथियार के रूप में करने का नहीं रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि आज व्यापार का हथियार के रूप में इस्तेमाल बिना किसी आलोचना के हो रहा है और कुछ देश कहते हैं कि शुल्क अच्छे नहीं हैं और किसी को भी यह कदम नहीं उठाना चाहिए। लेकिन, ‘‘अचानक नए लोग सामने आकर कहते हैं कि हम शुल्क बाधाएं खड़ी करेंगे और इस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता। इसलिए ऐसा लगता है कि यही नया सामान्य चलन बन गया है।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की ये टिप्पणियां महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अमेरिका की ओर से लगाए गए उच्च शुल्कों के कारण वैश्विक व्यापार बाधित हुआ है। मैक्सिको ने भी हाल ही में उन देशों पर उच्च टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिनके साथ उसके मुक्त व्यापार समझौते नहीं हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!