Dark Mode
टेलर ने एशेज से पहले वॉर्नर के टेस्ट भविष्य पर फैसला लेने की मांग की

टेलर ने एशेज से पहले वॉर्नर के टेस्ट भविष्य पर फैसला लेने की मांग की


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वार्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में एक, 10 और 15 रन बनाए जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए।
टेलर ने कहा, ‘‘डेव (वार्नर) ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहता है। वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने गेंद (चयनकर्ताओं) जॉर्ज बेली, टॉनी डोडमेड, (और कप्तान) पैट कमिंस के पाले में डाल दी है, वह पूछ रहा है कि आप क्या चाहते हैं। ’’ वार्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है। टेलर ने कहा, ‘‘मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वार्नर और संभवत: (कैमरन) बेनक्राफ्ट या (मैट) रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं और डेव सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘या उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं... हम अभी बदलाव कर रहे हैं। उन्हें यही फैसला करना है। डेव ने कहा है कि यह आप पर निर्भर करता है, मैं उपलब्ध हूं और खेलना चाहता हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाएगी। इंग्लैंड में वार्नर का औसत 26.04 है। टेलर ने कहा, ‘‘यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है। आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते, सामान्यत: आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!