 
                        
        शिक्षक बीएलओ ने उपखण्ड कार्यालय टोंक पर किया विरोध प्रदर्शन
टोंक । राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा बीएलओ का कार्य नहीं करने पर प्रशासन द्वारा सभी शिक्षक बीएलओ को दिये गये नोटिस का जवाब देन के लिए शनिवार को लगभग 100 शिक्षक बीएलओ डाक बंगला टोंक में एकत्र हुए। सभी शिक्षकों ने नोटिस का जवाब तैयार कर उपखण्ड अधिकारी टोंक को जवाब प्रस्तुत करने के लिए उपखण्ड कार्यालय टोंक में गए, जहां उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय में नहीं मिलने पर सभी ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कुछ समय पश्चात उपखण्ड अधिकारी के आने पर नोटिस के प्रत्युत्तर प्रस्तुत किए गए, जिनको लेने के लिए उन्होंने मना कर दिया। सभी शिक्षक बी एल ओ ने उपखण्ड अधिकारी को कहा किीआप जवाब लो या मत लो, हम शिक्षक बी एल ओ का कार्य नहीं करेंगे। तत्पश्चात सभी कार्यालय से बाहर आ गए तथा विरोध स्वरूप नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर शिक्षक बीएलओ राजेश पारोचिया, हरीराम चौधरी, रमेश खटीक, सोहन लाल शर्मा, इसरार अहमद, मुकेश खंडेलवाल, फहीम, मतीन अंसारी, रामभरत, असफाक एवं अशोक खंगार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    