Dark Mode
शिक्षक ज्ञान का आधार है: राजेश कुमार

शिक्षक ज्ञान का आधार है: राजेश कुमार

मदनगंज किशनगढ़। श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी गर्ल्स कॉलेज में भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल राजेश कुमार कमांडिंग ऑफिसर एन.सी.सी. 5 राज गर्ल्स बटालियन, उदयपुर ने बताया कि किसी भी संस्थान में शिक्षक दिवस मनाना बड़े गौरव की बात है। एक शिक्षक ही है जो हमें सदैव प्रेरित व ऊर्जस्वित करता है। शिक्षक बच्चों में सिर्फ ज्ञान व नैतिक आदर्शों को ही संचारित नहीं करते हैं बल्कि उन्हें सामर्थ्यवान बनाकर एक सुदृढ़ समाज की संरचना व एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिक्षक ज्ञान का आधार है। इस पुनीत अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कुमार ने महाविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट में 30 सीटों का आवंटन किया। कार्यक्रम में अंजना राव, सुखचैन सिंह (सूबेदार), मुकेश कुमार (हवलदार) भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एवं सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि एक शिक्षक जीवन भर के लिए एक बच्चे की आत्मा को पोषण देता है शिक्षक ही अतीत प्रस्तुत करता है वर्तमान को प्रकट करता है और भविष्य बनता है। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है- यह दूसरों को रास्ता दिखाने के लिए खुद को नष्ट कर देता है। जीवन में गुरु का अति महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य शिक्षकों को सम्मान देना रहा है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल पाराशर ने बताया कि शिक्षक का उद्देश्य छात्राओं को अपनी छवि के जैसा नहीं बनाना है बल्कि छात्राओं को ऐसा विकसित करना है ताकि वह अपनी छवि बना सके। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य, ड्रामा, शिक्षकों के लिए गेम्स आदि आयोजित किए गए। जिसका सभी शिक्षकों ने आनंद लिया शिक्षकों को उनके व्यक्तित्व, व्यवहार आदि के आधार पर शीर्षक भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह बैठकर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की संयोजिका मनीषा यादव रही। मंच संचालन कविता प्रियदर्शनी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय छात्रा प्रतिभा पारीक एवं जाह्नवी ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!