 
                        
        डॉ जितेन्द्र सोनी आईएएस के जन्मदिन की शिक्षण सामग्री वितरित
छीपाबड़ौद। रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी जयपुर के जन्मदिन पर राजकीय बालिका सीनियर स्कूल में जरुरतमंद बालक बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई । फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति गरीब बालिकाओं को पेन कॉपी रबर पेंसिल कटर सहित सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवकरण नागर वरिष्ठ अध्यापक प्रह्लाद योगी राधेश्याम मीना सुलोचना गोतम चंदरेश शर्मा मोहनलाल मीना लोकेश मावई सहित उपस्थित रहे। साथ ही फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अनिल मर्मिट, जिला संयोजक दुर्गाप्रसाद प्रजापति, जिला सचिव साजिद अली, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण मीना, छीपाबड़ोद तहसील प्रभारी पवन वैष्णव, ब्लड काउंसलर पवन जोशी सहित ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी हैं।
 
                                                                        
                                                                    