Dark Mode
हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी

हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी

10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे


हुंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन की टीजर जारी किया है। कंपनी दोनों ही कार को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। दोनों में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

भारत में यह क्रेटा का दूसरा स्पेशल एडिशन होगा, जबकि अल्कजार को पहली बार स्पेशल एडिशन में पेश किया जाएगा। टीजर में दोनों SUV एक्सटर वाले रेंजर ब्लैक रूफ के साथ खाकी कलर में नजर आई है। हुंडई ने दोनों कारों के एडवेंचर एडिशन में से क्रोम एलिमेंट्स हटा दिए हैं, जबकि एक्सटीरियर पर इसमें 'एडवेंचर एडिशन' बैजिंग मिलेगी।
दोनों कार में मिलेंगे कॉस्मेटिक चेंजेस
दोनों कार के ओवरऑल लुक में कोई बदलाव बड़ा नहीं किया गया है। दोनों कार छोटे-मोटे कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आएंगी। टीजर में डायमंड कट अलॉय व्हील, न्यू ब्लैक ग्रिल, LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, रियर में LED टेललैंप और साइड में एडवेंचर की बैजिंग दी गई है। क्रेटा एडवेंचर एडिशन का सीधा मुकाबला स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन के मैट एडिशन से होगा। वहीं, अल्कजार का स्पेशल एडिशन टाटा सफारी के रेड डार्क और एडवेंचर एडिशन को टक्कर देगा।

हुंडई क्रेटा, अल्कजार एडवेंचर एडिशन : इंटीरियर डिजाइन
एडवेंचर एडिशन में दोनों कार में फुली ब्लैक इंटीरियर होगा। इसके हेड रेस्ट्रेंट और डोर सिल्स पर 'एडवेंचर एडिशन' की बैजिंग मिल सकती है। नाइट एडिशन की तरह एडवेंचर एडिशन को भी कई ट्रिम्स में पेश किया जा सकता है।

हुंडई क्रेटा, अल्कजार एडवेंचर एडिशन : इंजन, पावर और ट्रांसमिशन
एडवेंचर एडिशन में दोनों कार में वर्तमान में मिलने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

वहीं, क्रेटा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। अल्कजार में 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

नए सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं
हुंडई इंडिया ने हाल ही में क्रेटा में नए फीचर्स एड किए थे। इनमें थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट शामिल हैं। अब कार के सभी वैरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मिलता है। वहीं, एडजस्टेबल हेडरेस्ट फिक्स्ड हेडरेस्ट की तुलना में बेहतर सेफ्टी देते हैं। उम्मीद है ये सेफ्टी फीचर्स भी क्रेटा और अल्काजर में दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्तमान में दोनों कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
हुंडई क्रेटा, अल्कजार एडवेंचर एडिशन : एक्सपेक्टेड प्राइस
वर्तमान में क्रेटा की कीमत 10.87 से 19.20 लाख रुपए के बीच है, जबकि अल्कजार के प्राइस 16.77 से 21.12 लाख रुपए (दोनों दिल्ली एक्स-शोरूम) के बीच हैं। उम्मीद है कि दोनों SUV के एडवेंचर एडिशन की कीमत मौजूदा पेट्रोल और डीजल मॉडल्स के मुकबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!