ग्रैंड लेवल पर रिलीज होगा शाह रुख की 'जवान' का टीजर, तारीख आई सामने
नई दिल्ली। शाह रुख खान ने इस साल अपना धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म पठान ने पर्दे पर दुनियाभर में एक हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। वहीं अब फैंस उन्हें दूसरी फिल्म में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। पठान के बाद किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच अब फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का खुलासा हुआ है।
जानें कब रिलीज होगा जवान का टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने जवान के टीजर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। मेकर्स ने कहा है कि 7 जुलाई या 15 जुलाई को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस खबर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी है कि जवान के रिलीज से ठीक दो महीने पहले इसका प्रमोशन शुरू होगा।
जवान के टीजर पर शाह रुख का ऐसा था रिएक्शन
25 जून को 'आस्क एसआरके' सेशन रखा था। इस दौरान एक्टर ने पूरे 31 मिनट तक अपने फैंस से बातें की थी। इसी बीच एक फैन एक्टर से जवान के टीजर के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था- , "हम सब कुछ ठीक करने में लगे हुए हैं चिंता न करें, सब कुछ जल्द ही मैनेज हो जाएगा...#जवान।
टीजर पर होगा बड़ा धमाका
फिल्म के निर्देशक एटली टीजर को काफी बड़े स्तर पर लॉन्च करने का सोच रहे हैं। चेन्नई में जवान का टीजर लॉन्च करने के लिए एक खास को मेहमान लाने की तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार पठान के बाद शाह रुख एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जवान के बाद सलमान खान की टाइगर 3 में कैमियो रोल करते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ डंकी में नजर आएंगे।