 
                        
        तहसीलदार ने किया जयसिहंश्याम गौशाला का भौतिक सत्यापन
आमेट./ भीलवाडा रोड पर स्थित श्रीजयसिह श्याम गौशाला का तहसीलदार देवाराम भील व वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार भारद्वाज ने गौ सरक्षण एवं संवर्धन अधि नियम 2016 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय चरण माह नवंबर दिसंबर 2022 जनवरी फरवरी-मार्च 2023 के लिए श्री जय सिहं श्याम गौशाला की सहायता राशि वितरण हेतु संयुक्त भौतिक सत्यापन वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार भारद्वाज एवं तहसीलदार देवाराम भील द्वारा किया गया
डॉक्टर भारद्वाज ने बताया की गौशाला में कुल 525 गोवंश पाए गए सभी गोवंश स्वस्थ संतोषप्रद पाए गए गौशाला में सूखा चारा हरा चारा संतुलित पशु आहार नियमित सही गुणवत्ता पूर्वक दिया जाना पाया गया गौशाला में गोवंश के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पाई गई निरीक्षण के दौरान गौशाला में सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई मौके पर अधिकारियों ने गौशाला व्यवस्था समिति को दिशा निर्देश दिए कि गोवंश की देखरेख एवं पोषण में कोई कोताही नहीं बरती जाए आने वाले गर्मी में गोवंश के लिए समुचित छाया स्वच्छ जल संतुलित पशु आहार की व्यवस्था रखें ताकि गोवंश को ताप घात से बचाया जा सके पशु गणना में चिकित्सा कर्मी विकास बेनीवाल अंकित मीणा ने सहयोग किया इस मौके पर गौशाला के मदन लाल पुरोहित सचिव मुख्य प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा गो सेवक किशन लाल गेलडा सोहन सिंह रमेश सिंह प्रकाश आदि मौजूद थे
 
                                                                        
                                                                    