तहसीलदार ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
बहरोड़। जिला कलेक्टर के निर्देश पर बहरोड़ तहसीलदार ने बुधवार को ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों की स्कूलों का औचक निरीक्षण कर मिड डे मील का पोषाहार चखा और रसोई में साफ-सफाई सहित बाल गोपाल योजना के तहत दूध पाउडर की जांच की। तहसीलदार द्वारका प्रसाद तिवाडी ने बताया कि राजस्थान मिड डे मील आयुक्त के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने 12 और 13 अप्रैल को ब्लॉक के 20 फीसदी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर मिड डे मील कार्यक्रम के तहत पोषाहार की जांच करने, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का सघन निरीक्षण करने और साफ सफाई व्यवस्था रखने सहित विभिन्न जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत ग्राम पंचायत शेरपुर, ग्राम पंचायत रिवाली और ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा में सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। गैस सिलेंडर, दूध पाउडर, भंडारण रिकॉर्ड, वितरण रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने बताया कि सभी जगह व्यवस्थाएं संतोषजनक और शुद्ध पाई गई। तहसीलदार के साथ टीआरए जगत सिंह भी मौजूद रहे।