
तहसीलदार ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
बहरोड़। तहसीलदार ने प्रधान पति, पूर्व सरपंच व सरकारी शिक्षक पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। तहसीलदार दिनेश कुमार यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वो अपने चौंबर में थे। जहां 17 मई को शाम 6-7 बजे बस्तीराम यादव निवासी शेरपुर, तृतीय श्रेणी शिक्षक अभयसिंह निवासी गोकुलपुर, श्योताज निवासी दूघेड़ा आए। यहां उन्होंने दस्तावेजों को पंजीकृत करने के लिए कहा। इनके द्वारा खसरा नम्बर 473 गांव गोकुलपुर में अवैध प्लाटिंग की गई है। जहां तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा मौका निरीक्षण कर पांबद किया गया था। यह खसरा सुलोचना पत्नी अभय सिंह के नाम दर्ज है। तहसीलदार ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे सूचना सहायक राहुल मीणा ने बताया कि अभी ई-पंजीयन पोर्टल पर सर्वर डाउन चल रहा है। दस्तावेज पंजीकृत करवाने के लिए आए लोगों से कहा कि अभी पोर्टल भी नहीं चल रहा और ऑफिस के अवकाश का समय भी हो गया है। तहसीलदार ने अगले दिन सुबह 9.30 बजे आ जाने के लिए कहा, लेकिन ये नहीं माने। मुझे मौका निरीक्षण करने के लिए फील्ड में जाना है, लेकिन उन लोगों ने नहीं सुनी और धक्का-मुक्की करते हुए जबरन ऑफिस के अंदर की तरफ धकेल दिया। जब वे सरकारी गाड़ी से जाने लगे तो महिलाएं और लोग गाड़ी के आगे बैठ गए। जिसकी सूचना के बाद एसडीएम सचिन कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के आने के बाद वे लोग माने। जिससे इन्होंने राजकीय कार्य में बाधा डाली।