Dark Mode
गरीब विधवा के आवागमन की राह खुली तहसीलदार ने राजस्व रास्ता खुलवाया

गरीब विधवा के आवागमन की राह खुली तहसीलदार ने राजस्व रास्ता खुलवाया

सोजत। त्यौहार और धार्मिक जुलूस-रैलियों का दौर समाप्त होते ही,तहसील प्रशासन सोजत की और से राजस्व मार्गों और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान पुनः प्रारंभ हो गया है।इसी क्रम में बुधवार को ग्राम संडारड़ा में राजस्व मार्ग खुलवाया जाकर अनुसूचित जाति की विधवा वृद्धा को राहत प्रदान की गई.. तहसीलदार दीपक साँखला ने बताया कि
ग्राम संडारड़ा निवासी वृद्धा पोनकी देवी W/O सोनाराम ने माननीय राजस्व न्यायालय उपखण्ड अधिकारी सोजत के समक्ष वर्ष 2021 में एक राजस्व वाद दायर किया कि उसके वर्षों के आवागमन का रास्ता भुंडाराम पुत्र लाबूराम द्वारा बंद कर दिया है,भरण पोषण हेतु वह इस खेत पर निर्भर है..लेकिन रास्ता बंद होने से वह खातेदारी अधिकारों का कोई उपयोग नहीं कर पा रही है।न्यायालय द्वारा सुनवाई की जाकर पोनकी देवी के पक्ष में निर्णय पारित कर दिया था।मगर त्योहारी सीजन व धार्मिक रैलियों के चलते पुलिस ज़ाब्ता उपलब्ध नहीं हो पाया..इसलिए रास्ता खुलवाया नहीं जा सका।
इसी क्रम में बुधवार को तहसीलदार दीपक साँखला और शिवपुरा थाना प्रभारी श्री महेश गोयल मय रेवन्यू-पुलिस टीम मौके पर पहुँचे।और दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया।अप्रार्थी भुण्डाराम से समझाईश की गई,परंतु भुंडाराम हठधर्मिता पर अड़ा रहा।तत्पश्चात् राजस्व टीम ने मौके पर सीमाज्ञान कर,रास्ते के बिंदु निर्धारित किए।चूँकि पोनकी देवी के पास कोई संसाधन उपलब्ध नहीं थे अतः राजस्व टीम और पुलिस टीम ने सहयोग कर अपने हाथों से रास्ते का सारा अतिक्रमण हटाया.ड्राइवर भंवरसिंह ने रास्ते पर गाड़ी चलाकर,निशानात रिमार्क कर,वृद्धा को उसके खेत तक पहुँचाया।पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को कड़ाई से समझा कर पाबंद किया कि किसी भी दशा में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे और रास्ते पर आवागमन सुचारू बनाये रखेंगे।
इस दौरान भू अभिलेख निरीक्षक रूघाराम पटवारी श्री हुकुमसिंह,कांस्टेबल श्री नाथूराम व गुलमोहर का विशेष सहयोग रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!