 
                        
        तहसीलदार शर्मा का हुआ अभिनंदन
बाप। नव नियुक्त बाप तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा का स्थानीय नमक व्यवसायियों तथा ट्रांसपोर्टर ऑपरेटरों ने साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया। यह अभिनंदन समारोह शुक्रवार रात हाइवे पर स्थित एक होटल में रखा गया था। इस मौके पर नमक व्यवसायी सतार खां बैंगटी ने कहा कि तहसीलदार बाप क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम में सलीम, रामदयाल चावड़ा, जगदीश खत्री, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर मनोज कालू माली, राजेश चावड़ा, विमल थानवी, अशोक माली, हैप्पी, मनोज माली, खुशाल पालीवाल, मजीद खां, शायब खां, मेहबूब कलर, इंजीनियर जुबेर खां हाफिज नगर, विष्णुसिंह पातावत आदि मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    