
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी की ओर से टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इंडियन आर्मी ने 17 जुलाई, 2025 को टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है। यह भर्ती परीक्षा 20 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवार निर्धारित क्रेडेंशियल को जमा करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन निर्धारित दस्तावेजों की प्रति और एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें, अन्यथा उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से एक या आधा घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर "Officer Entry Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के तहत कुल 19 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें 18 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और एक पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है। साथ ही उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।