 
                        
        गर्मी शुरू होते ही बढ़ा चोरों का आतंक
चाकसू  : गर्मी शुरु होती शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है   ।  जिससे चोरी की वारदात बढ़ने से पुलिस की मुसीबत बढ़ गई है। वही  बीते रात को शिवदासपुरा इलाके में डाहर पंचायत क्षेत्र के गोपी रामपुरा गांव में चोरी की वारदात सामने आई हैं ।  इस दौरान अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण सहित नकदी लेकर फरार हो गए वही  पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस कंट्रोल पर सूचना देने बावजूद भी सुबह 10 बजे तक भी पुलिस मौक़े नहीं पहुंची थी वही  स्थानीय सरपंच शंकरलाल बैरवा ने बताया कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं । बीती रात चोरों ने गोपी रामपुरा गांव में 2 मकान के पीछे खिड़की तोड़कर सेंधमारी की और चोर एक मकान से नगदी समेत जेवरात चुरा कर फरार हो गए हालांकि दूसरे मकान में जागे  हो जाने पर चोर असफल रहे और मौके से भाग छूटे वही पीड़ित द्वारा पुलिस कंट्रोल दूरभाष पर को सूचना दी गईं  जानकारी के मुताबिक पीड़ित कैलाशी देवी मीणा ने फसल बेचकर 30 हजार की नगद राशि बकसे में रखी थी जो कि  बीती रात चोर मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और नगदी समेत चांदी की एक कनकती पायजेब आदि जेवरात चुरा कर फरार हो गए वही  इसी प्रकार चोरों ने एक अन्य मकान की भी खिड़की तोड़कर अंदर घुसे लेकिन परिजन जाग गए  जागे होने पर चोर फरार हो गए और  चोरी की घटना से पुलिस की लेटलतिफी शीतल कार्यशेली से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
     
                                                                        
                                                                    