प्रशासन ने रिकॉर्डेड बंद रास्ता खुलवाया ।
तिजारा . जिला कलेक्टर के नवाचार रास्ता खोलो अभियान के तहत आज तिजारा तहसीलदार एवं शेखपुर पुलिस की सहायता से जलालपुर गांव में अतिक्रमण हो रहे रास्ते को जेसीबी की सहायता से रास्ता खोल दिया गया तिजारा तहसीलदार बसंत परसोया के निर्देशन में राजस्व टीम के साथ रिकॉर्डेड रास्ता 300 मीटर को खुलवाया। इस मौके पर पटवारी मीना यादव मातादीन गुर्जर कृष्ण कुमार कानूगो इंद्रजीत सिंह व राकेश यादव मौजूद थे रास्ता खुलवा कर बिटिया गौरव पट्टीका लगाई गई।