भाइयों ने अल्लाह से देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी
फतेहपुर शेखावाटी। माहे रमजान के आखिरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की। मस्जिदों में अल्लाह की इबादत के लिए रोजेदारों ने सीरजुकाकर रोजेदारों ने मुल्क की बेहतरीन और अमर जैन के लिए दुआएं मांगी । रमजान की अलविदा पर अल्लाह की इबादत में नमाज पढऩा बेहद खास होता है । अलविदा के मोके पर नमाजी अपने रब से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं । मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद को लेकर खासी तैयारी करते हैं । ईद पर घरों में विशेष खान-पान के इंतजाम के साथ नए कपड़े बनते हैं । ईद के लिए सेईयां और अन्य चीजों की खरीदारी भी की जाती है । मुकद्दस रमजान के महीने के अंतिम शुक्रवार को हर मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा अलविदा माहे रमजान अलविदा पर शुक्रवार की नमाज अदा कर मुस्लिम भाइयों ने अल्लाह से देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी । शुक्रवार को मौलाना शमशेर आलम ने रोजेदारों को अलविदा की नमाज पढ़ाई।