Dark Mode
मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों से संवाद,

मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों से संवाद,

राजस्थान दिवस के अवसर पर लाभार्थी उत्सव का आयोजन


सवाई माधोपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के तहत 30 मार्च 2023 को वर्चुअल संवाद किया। सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपुरा में जिला प्रमुख सुदामा मीना, मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम में विशाल एलईडी स्क्रीन पर लोक कल्याण की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एलईडी स्क्रीन से लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि हमारा दायित्व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना, शुद्ध के लिए युद्ध जैसी अनेक योजनाएं हैं जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करना है। उन्होंने उपस्थित सभी लाभार्थियों से भी राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके परिजनों, मित्रों एवं पड़ौसियों को दिलवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी पात्र व्यक्ति को सरकार की लोक कल्याणकारी योजना का लाभ ब्लॉक स्तर पर नहीं मिल पा रहा तो वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
लाभार्थी नवल किशोर अग्रवाल, चिकित्सा विभाग में जिला नोडल अधिकारी एनएचएम संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है। संविदा कर्मी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क श्रेणी में पंजीकृत है। 6 माह पूर्व उनके पेट में बहुत तेज दर्द हुआ तथा गैस पास होना बन्द हो गया। उन्होंने तुरन्त राजकीय सामान्य चिकित्सालय में दिखाया जहां उन्हें भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा आवश्यक ट्रीटमेन्ट दिया गया, परन्तु शाम तक आराम नहीं हुआ और पेट में दर्द बढ़ता ही गया। इस कारण जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया। जहां तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया। इलाज के दौरान उनका सिटी स्कैन, सोनोग्राफी, एक्स-रे तथा विभिन्न जांचे भी अस्पताल द्वारा करवाई गई। 6 दिन तक अस्पताल में इलाज कराया परन्तु मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण होने के कारण उनका एक रूपया भी खर्च नहीं हुआ। सम्पूर्ण इलाज उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क हुआ। उन्होंने बताया कि अगर सरकार की इस महत्वकांक्षी एवं गरीब हितैषी योजना के अन्तर्गत उनका निःशुल्क पंजीयन नहीं होता और वह बगैर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के इलाज कराते तो उस पर लगभग 80 से 85 हजार रूपए तक खर्च आता। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का प्रदेश में इस प्रकार की गरीब हितैषी योजना संचालित करने पर जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
सवाई माधोपुर में रेलवे कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय युवराज ने बताया कि उनके बचपन से ही दिल में छेद था और लीवर खराब था। उनके गरीब पिता प्रेम प्रकाश जो कि लाइट फिटिंग का कार्य करते हैं उनके पुत्र के इलाज का करीब 10 लाख रूपए का खर्चा उठाने में असमर्थ थे इस कारण उनका समय पर इलाज नहीं हुआ और मर्ज बढ़ता ही गया। परन्तु भला हो मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का जिन्होंने निःशुल्क मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की जिसमें उनके पिता का बीपीएल श्रेणी आने के कारण स्वयतः ही निःशुल्क पंजीयन हो गया। 2 अक्टूबर 2022 को भारत विकास परिषद् दादाबाड़ी कोटा अस्पताल में उनके दिल और लीवर के दो ऑपरेशन हुए। इस दौरान वे अस्पताल में 15 दिन तक रूके। जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क उन्हें नहीं देना पड़ा। निःशुल्क ऑपरेशन होने के साथ-साथ इलाज भी निःशुल्क हुआ। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा, उप निदेशक कृषि रामराज मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!