नगर परिषद में बकाया भुगतान करने की ठेकेदारों ने की मांग
टोंक। नगर परिषद टोंक के निर्माण कार्यो एवं एसडी सिक्यूरीटी राशि का भुगतान करवाने की मांग को लेकर नगर परिषद के ठेकेदारों ने अति. जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ठेकेदार सुरेश शर्मा, रामअवतार विजयवर्गीय, जहूर अहमद, निजामुद्दीन, असलम मियां, बुद्धि प्रकाश, इरशाद खांन, विष्णु गोयल, महेश गुप्ता, जगदीश चौधरी, रामदेव सैनी, खालिद मियां, राजेन्द्र चन्देल, मुकेश जैन एवं शेरू आदि ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि समस्त संवेदकों का पिछले आठ माह से नगर परिषद द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का लगगग 11 करोड़ रूपये का भुगतान नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में नगर परिषद आयुक्त से तीन-चार बार चर्चा हो चुकी है, परन्तु बार-बार संवेदकों को झूंठा आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ठेकेदारों ने बताया कि नगर परिषद टोंक के संवेदक ‘‘सी’’ एवं ‘‘डी’’ क्लास के होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है, काफी संवेदकों के बैंकों एवं बाजार से ब्याज पर राशि लेकर निर्माण कार्य किये गये है, जिससे संवेदकों पर बैंकों एवं बाजार से भी उन पर पैसा वापस लौटाने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि संवेदकों द्वारा सामूहिक बैठक करके दो महिने टेण्डरों का भी बहिष्कार किया गया था, जिस पर आयुक्त ने संवेदकों की बैठक बुलाकर भुगतान करने का आश्वासन दिया गया, परन्तु आयुक्त ने अभी तक भी संवेदकों को निर्माण कार्यो का भुगतान एवं एसडी राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे दिलाया जावे।