Dark Mode
कलश यात्रा के साथ हुआ मेले का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ हुआ मेले का शुभारंभ

शिव की भक्ति में डूबा डूंडलोद,

511 महिलाओं ने धारण किए कलश,

नवलगढ .   क्षेत्र के डूंडलोद। कस्बे के हिरानाथ शिवधाम गुरुकुल में शिवरात्रि महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक आयोजनों का कलश यात्रा का साथ शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा में 511 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए व मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।कलश यात्रा गाँव के बोगी जी के मंदिर से रवाना हुई जो गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुँची। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कलश  यात्रा से पूर्व मुख्य यजमान भास्कर दुलड़ सपत्नी व योगी जीतनाथ महाराज ने कलश पूजन किया। कलश यात्रा में महिलाएं भक्तिमय धुनों पर झूमती नजर आई। कलश यात्रा नाचने वाले ऊँट व घोड़ी आकर्षक का मुख्य केंद्र थे। कलश यात्रा मंदिर परिषर में पहुँचने श्रद्धालुओं ने योगी जीतनाथ महाराज व सुंदर नाथ महाराज से आर्शीवाद लिया। वही मंदिर परिसर जय बोल के जयकारों से गूंज उठा।
कलश यात्रा में सत्यनाथ महाराज,शिव रतन मोरारका,गिरधारी लाल इंदौरिया,सुरेश पूनिया,,बनवारी लाल जागिड़,सुभाष जागिड़,प्रधुम्न खंडेलवाल,रणजीत पूनिया, उमाशंकर शर्मा,संदीप चाहर,मनफूल पूनिया,चंद्रपाल दुलड़,उमा दत्त तोलासरिया,संजय पारीक,लक्ष्मीकांत तिवाड़ी,शंकर सिंह बड़गुर्जर,गजानंद सैनी,पंकज योगी,सुभाष पारीक,हरीश सेन,पूनम सेन,नरेश टेलर,मनीष जाँगिड़,मंगल जागिड़,महेश कुमार,चंद्र रतन गुर्जर,यश शर्मा,ताराचंद कालेर,प्रदीप मुहाल,सुरेश नुआवाला, भीमसिंह  बड़गुर्जर, अनिल कुमार,गोविंद स्वामी ,सोमेश खंडेलवाल सहीत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!