 
                        
        बकरियां पालकर परिवार पालने वाले परिवार को मिला 6 योजनाओं का लाभ
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे राहत शिविरों व प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान में जिले के अनेकानेक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है तथा वर्तमान में संचालित शिविरों में भी शेष परिवारों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। सामुदायिक चिकित्सालय अनूपगढ़ में आयोजित राहत शिविर के दौरान 88 जीबी निवासी श्रीमती जेतली ने अपने जनआधार कार्ड से पंजीयन करवाया। शिविर प्रभारी ने पंजीयन के पश्चात मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, एलपीजी गैस अनुदान योजना, नरेगा एवं 100 यूनिट बिजली अनुदान के गारंटी कार्ड दिये। शिविर में श्रीमती जेतली ने बताया कि मेरे पार 20 बकरियां है, जिन्हें पालकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हूॅ। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में राहत देने से मुझे परिवार चलाने में राहत मिलेगी। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का बहुत-बहुत आभार।
 
                                                                        
                                                                    