Dark Mode
सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा : अखिलेश

सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा : अखिलेश

उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के अदालत के आदेश के विरोध में रविवार को हुई संभल हिंसा के संबंध में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। हालांकि, इसको लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है।
सपा नेता ने आगे कहा कि कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं कि फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद उन्हें लगा कि वे भी बड़े नेता बनना चाहते हैं और इसीलिए ये सब किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद संभल में थे ही नहीं, इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह सरकार द्वारा किया गया दंगा है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद और सभी विपक्षी दलों के लोग इस सवाल को संसद में उठाना चाहते थे लेकिन जब भी हमें समय मिलेगा हम इस मुद्दे को उठाएंगे।' हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल भी जाएगा और पीड़ितों से मुलाकात करेगा। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की भी प्रतिक्रिया आई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!