
रमजान का पवित्र माह हुआ शुरू,
मुस्लिम समाज ने रखा प्रथम रोजा
खाटूश्यामजी। कस्बे सहित प्रदेश भर में आज रमजान का पवित्र महीना शुरू हुआ।प्रथम दिन ही शुक्रवार होने के कारण जुम्मा की नमाज अदा की गई।मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद प्रथम दिन ही जुम्मे का दिन आया है जो बरकत का और खुशहाली का दिन नसीबों वाला रहा।देश में अमन चैन और भाईचारा बने रहे इसको लेकर जुम्मे की नमाज सभी मुस्लिम भाइयों ने अदा की।देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।इसके साथ ही अल्लाह ताला से अरदास की जो जलजला भारत में आया और जिस प्रकार से उस पर नियंत्रण किया गया। देश के लिए एक अच्छा शकुन भरा रहा।छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने भी प्रथम रोजा रखकर रोजा रखा।