 
                        
        जांगिड़ का आर जे एस में चयन होने पर जोधपुर में दी ज्वाइनिंग
सोजत। जांगिड़ समाज व अपने परिवार सहित मेहंदी नगरी सोजत का नाम रोशन करने वाले असुतोष जांगिड़ पुत्र जगदीश जांगिड़ (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, राजकीय चिकित्सालय, सोजत ) का आर जे एस में चयनित होने के उपरांत  04.04.2023 को जोधपुर में शपथ लेकर अपनी ज्वाइनिंग दी।  परिवार सहित शहर वासियों ने सफल जीवन की भगवान  से प्रार्थना करते हुए सदैव स्वस्थ और मस्त रहने की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं जिसमें रमेश किंजा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनोप सिंह लखावत पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इकबाल सिलावट मास्टर गणपत लाल पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल फौजी अशोक सेन वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत विजय आदर्श माध्यमिक विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी जवरी लाल बोराणा जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी सदस्य अब्दुल समद राही डॉ चेनाराम चौधरी, डॉ देवीसिंह डॉ मनीष कावेड़िया डॉ अनुसुइया हर्ष डॉ आरती हर्ष डॉ सुरेश चौधरी मनोहर पालड़िया रामस्वरूप भटनागर वीर बहादुर सिंगाड़िया अशोक बारहठ एडवोकेट पंकज त्रिवेदी रमेश टाक शंकर लाल बामणिया एडवोकेट सुरेन्द्र वैष्णव जन कवि कैलाश दान चारण महेश सोनी, राजेश बोराणा आदि प्रमुख हैं।
     
                                                                        
                                                                    