उद्घाटन से पूर्व ही लटकी उपस्वास्थ्य केंद्र पर लगी लाइटें,
लालसोट . जल संग्रहण के लिए बनाए गए चेंबरों के ढक्कन हुए गायब डिगो ग्राम पंचायत खटुम्बर के कुटक्या समेत आसपास क्षेत्र के निवासियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा द्वारा 41 लाख रुपये की लागत से बनाए गए राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र कुटक्या के उद्घाटन से पूर्व ही उपस्वास्थ्य केंद्र भवन पर लगी लाइटें लटकर झूल रही तों वहीं जल संग्रहण के लिए बनाए गए जल संचयन टैंको के चेंबर पर लगे ढक्कन ही हुए ग़ायब जहां उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के जल संचयन टैंको के चेंबरो को कहीं तों पत्थर रखकर ही ढक रखा तों कहीं चेंबरो के ढक्कन ही नही लगे हुए। और तों और राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र कुटक्या पर विधुत विभाग द्वारा लगाया गया विधुत मीटर भी आगे से टूटा हुआ नजर आया। जहां उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के आसपास रहने वाले ग्रामीण नमो, हरकेश, कालूराम, फैलीराम, बनवारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र भवन को तैयार किए हुए करीब दो माह से अधिक का समय गुजरने के बाद भी उद्घाटन कार्यक्रम नहीं हुआ आयोजित जिसके चलते भवन की लाइटें उखड़कर लटक गई। वहीं मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज शर्मा ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र भवन कुटक्या भवन चिकित्सा विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया। जहां सुपुर्दगी से पूर्व ही राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के पास ही बने चिकित्सक आवास में चिकित्सक रह रहे हैं।तो चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार निर्माण कंपनी द्वारा भवन ही सुपुर्दगी नहीं की गई।जब सुपुर्दगी नहीं हुई तो फिर चिकित्सक आवास पर चिकित्सक क्यों रह रहे हैं।