 
                        
        विधायक ने पशुपालकों की बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बहरोड़। राजस्थान सरकार के द्वारा लंपी वायरस से हुई गायों की मौत का मुआवजा पीड़ित गौपालकों को एकमुश्त 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। जिसके लिए जिन गौपालकों की गाय लंपी वायरस से मर चुकी हैं, वो गौपालक शुक्रवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में राज्य स्तरीय लंपी रोग आर्थिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए शुक्रवार सुबह बहरोड़ विधानसभा से 4 बसों में सवार होकर होकर करीब 200 पशुपालक जयपुर के लिए रवाना हुए। जिन्हें विधायक बलजीत यादव ने चारों बसों को आरटीडीसी मिड-वे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक बलजीत यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के बाद गायों में लंपी वायरस की बीमारी आ गई थी। जिसके कारण पशुपालकों की काफी संख्या में गाय मर गई। जिससे उन्हें पशुधन का नुकसान होने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। मैंने विधानसभा में आवाज देने की मांग उठाई थी, कि पशुपालकों को मुआवजा दिया जाए। आज मुझे खुशी है कि सरकार ने मेरी बात को माना और राजस्थान के सभी पशुपालकों को एकमुश्त 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने ऐसे पशुपालकों को जयपुर बुलाया है। जिनकी गाय लंपी वायरस से मर गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणा करेंगे। विधायक ने कहा कि बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 400 पशुपालक ऐसे हैं। जिन्हें यह मुआवजा मिलेगा। ऐसे में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.60 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलने की संभावना है। इस दौरान वैटनरी चिकित्सक डॉ. अनिल अग्रवाल, डा. पीसी यादव, डॉ. अजीत यादव सहित महिला पशुपालक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    