तीन बहिनों के इकलौते भाई ने किया सुसाइड
रतनगढ़ । कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा 22 वर्षीय छात्र गत सायं को अपने ही घर में छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से नीचे उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आज शनिवार को चिकित्सको ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 43 में स्थित गुर्जरों की ढाणी निवासी 22 वर्षीय अंकित उर्फ बंटी सैनी जयपुर में रहकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। चार दिन पूर्व वह अपने घर आया था। गत दिवस दोपहर खाना खाकर वह घर की छत पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। जब शाम को उसकी मां अपने पीहर से घर लौटी, तो उसने अपने बेटे को संभाला, तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीन बहिनों का यह इकलौता भाई था।