 
                        
        थाना अधिकारी से जनसेवक ने की सुखद मुलाकात
चाकसू   .  शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम करने वाले थाना अधिकारी ओमप्रकाश मातवा की कार्यशाला से खुशी होकर मुकेश कुमार बरखेड़ा जनसेवक ने शुक्रवार  को थाना परिसर में पहुंचकर थाना अधिकारी को माला व साफा पहना कर मिठाई खिलाकर थाना अधिकारी व पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई है । वहीं थाना अधिकारी मातवा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं उन पर पुलिस लगातार लगाम लगा रही है । और आगे भी पुलिस की ऐसी कार्रवाई होती रहेगी । वही स्वागत सत्कार के समय और भी लोग साथ में मौजूद रहे हैं ।
 
                                                                        
                                                                    