सासंद का ग्रामीणो ने साफा पहनाकर किया स्वागत
मथानिया. मथानिया कस्बे मे कोरोना काल के बाद पहली बार साबरमती ट्रैन के ठहराव की खुशी में पाली सांसद एवं विदेश चेयरमैन पी.पी.चौधरी का ग्रामीणो ने भव्य स्वागत कर आभार जताया ! मंडल महामंत्री महेंद्र मेघवाल ने बताया इस दौरान कन्हैयालाल राठी,त्रिभुज सिंह,रामनिवास मंडा,प्रतापसिंह अरविंद, के.आर.डउकिया, भूराराम भाटी,जितेंद्र देवड़ा,प्रमोद डागा,कमल डागा,भोपालसिंह चारण,मदनलाल देवड़ा,मुकेश जाणी,उषा मेघवाल,जेठाराम हालु ,सुरेश सोलंकी,रावलराम मेहरा,चेनाराम मेहरा,शंकर सोलंकी,भंवरलाल हालु,ओम प्रकाश मेहरा,ने मिलकर पी.पी. चौधरी जी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया!