 
                        
        बारिश से पूर्व नालों की साफ-सफाई का काम शुरू
टोंक । आगामी बारिश के मद्देनजर पानी की ढंग से निकासी को लेकर नगर परिषद के सभापति अली अहमद के निर्देश पर दर्जनों सफाईकर्मियों की टीम अपने-अपने क्षैत्र के जमादारों की देख-रेख में इन दिनों जुटी हुई है। सफाई व्यवस्था में कोई कमी नही रहे, इसके लिए सभापति खुद शहर का दौरा कर मॉनिटरिंग कर रहे है। जानकारी के अनुसार मानसून के दौरान ढंग से नालों की सफाई नही होने से कई निचली कालोनियों में पानी भरने की पूर्व में आती रही समस्या के कारण सभापति शहर के नालों की पल-पल की सफाई अपडेट जमादारों एवं कर्मचारियों से ले रहे है। शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने, मोदी की चोकी, मोदी की गली, गुलजार बाग, सबीलशाह की चौकी आदि जगहों के नाले साफ करवाये गये। इधर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष बंसल व पार्षद कमर भाई की आवारा श्वानों से हो रही परेशानी बताने पर सभापति के निर्देश पर परिषद की टीम द्वारा उन्हे पकडक़र दूर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।
 
                                                                        
                                                                    