 
                        
        अज्ञात चोरों द्वारा बंद मकान में ताले तोड़कर चोरी
बीकानेर। सूचना के अनुसार बीकानेर शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में आशीवार्द नर्सिंग होम के पास 11 से लेकर 14 नवंबर के बीच अज्ञात चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अपना चोरी काम तमाम कर निकल गए, जब इस मकान के परिवार लोग गांव से वापिस आये तो अपने घर की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए।बाद में पुलिस थाने पहुंचे और परिवाद देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाया। नयाशहर थाना पुलिस के मुताबिक रामेश्वर लाल पुत्र गिरधारी लाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह परिवार सहित गत 11 नवंबर को अपने गांव गया था। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी कर ली। जिसमें पत्नी का मंगल सूत्र,हार व कान के झुमके सहित 2500 रूपए नकदी चुरा ले गए।14 नवंबर को गांव से वापस आया तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है तथा घर के सभी ताले टूटे हुए थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा कर आगे जांच कार्रवाई शुरू कर दी।
 
                                                                        
                                                                    