 
                        
        सफलता का कोई शॉर्टकट नही - रूणवाल
हर्षोल्लास से संतोष टीम ने प्रतिभाओं का सम्मान कर विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया
रियांबड़ी । शहर के संतोष आदर्श विद्या मंदिर में परिणामोत्सव उमंग 2023 गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के साथ किया गया । बाहरवीं विज्ञान वर्ग एवं आठवी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले संतोष रत्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक श्याम रुनवाल के अनुसार विद्यालय के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परीणाम उत्साहवर्धक रहा जिसमें कुल 108 प्रविष्ठ विद्यार्थियों में से 56 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्रात किए और तीन विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर  विद्या मंदिर का नाम गौरवान्वित किया।
संस्थान द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले  विद्यार्थियों का स्मृति चिह्न, रजत मुद्रिका व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
90 से 95 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पांच हजार रूपये की राशि का चैक, स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। 95 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सलोनी मीणा (96.40) पुत्री मुकेश  (कुड़की), ममता मेघवाल (95.80)  पुत्री स्व॰ नोरतमल  (पादुखुर्द) को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर वर्षभर का शिक्षण शुल्क 38600 की राशि चैक द्वारा प्रदान की गई । राजेन्द्र जांगीड़ (95.20)  पुत्र सुरेश जांगीड़ (गोविन्द गढ़) का ग्यारह हजार रूपये की राशि का चैक व स्मृति चिह्न से स्वागत एवं सम्मान किया गया। 
संस्था के निदेशक श्यामसुन्दर रूणवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता । जगदीश रुनवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम जीवन की प्रत्येक परीक्षा को सरल कर देता है। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहकर वर्ष पर्यन्त परिश्रम करने से लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अच्छे अंक आने पर अहंकार नहीं करना  चाहिए। विषय के ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात् करते हुए जीवन की अगली चुनौति के लिए हमेशा तैयार रहें । जीवन में अपने माता पिता व गुरूजनों का सदैव सम्मान व आदर करना चाहिए। शिक्षा को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का प्रयत्न करना चाहिए। संस्था के संरक्षक गुलाबचंद रूणवाल ने 25 मई विद्यालय स्थापना दिवस पर गत 31 वर्षों के निरंतर प्रगति की ओर अग्रेषित गतिविधियों पर प्रकाश डालतेे हुए कहा कि संतोष रत्न प्रशासनिक सेवा के लिए अपनी उपलब्धि हांसिल करता है तो विद्यालय परिवार द्वारा 51 हजार रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजकुमार सोनी, राजेन्द्र प्रजापत, राजगोपाल सांखला, मुकेश मीणा, लक्षमण, कालूराम उपाध्याय, रामकिशोर चौधरी, मदनलाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैंकड़ों अभिभावक एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजूराम पारीक ने किया।
इस अवसर पर कालेटड़ा निवासी मनीषा कड़वासड़ा पुत्री राजेन्द्र कड़वासड़ा के परिजनों ने विद्यालय परिवार को अपने घर बुलाकर राजस्थान की परम्परानुसार साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। 
     
                                                                        
                                                                    