Dark Mode
 शनिवार की देर रात को गाड़ियों में आए चोरों ने तीन घरों में जमकर की सेंधमारी

 शनिवार की देर रात को गाड़ियों में आए चोरों ने तीन घरों में जमकर की सेंधमारी

बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक थाना इलाके में गत शनिवार रात को चौपहिया वाहन लेकर चोरों की टोली आई। चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी की, लेकिन नकदी व जेवर एक घर से ही ले जाने में कामयाब हुए। वारदात का पता चलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि पलाना के मालाणी बास वार्ड नंबर 12 निवासी सहीराम पुत्र राचन्द्र सियाग के घर में चोरों ने वारदात की। चोर यहां से एक लाख 20 हजार रुपए नकद, छह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोर भंवरलाल पुत्र रेवंतराम मेघवाल और अर्जुनराम पुत्र नारायण राम मेघवाल के घर में भी घुसे। चोरों ने यहां भी कमरों व अलमारियों के ताले तोड़े, लेकिन मिला कुछ नहीं। पूछताछ व जांच-पड़ताल में पता चला कि चोर चौपहिया वाहन में आए थे।पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़े चोर सहीराम के घर पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़े। छत से कमरे के अंदर के झरोखे की जाली को तोड़ा। चोरों ने चादरों को झरोखे से बांधा और उनके सहारे घर के आंगन में आए। कमरे में रखी अलमारियों व संदूकों के ताले तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी माल लेकर चले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद वापस छत से लटकी चादरों के सहारे ही भाग भी गए।
रविवार की सुबह पता चली वारदात शनिवार को सब लोग रात में घर की बाखळ में सो गए। सुबह करीब पौने पांच बजे महिलाएं उठीं और घर के आंगन में गईं, तो चादर से बनाई रस्सियां लटकी देखकर शोर मचाया। परिवार के अन्य सदस्य दौडक़र घर के अंदर पहुंचे। देखा कि कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं। सारा सामान बिखरा हुआ है। इत्तला मिलने के बाद देशनोक एसएचओ कश्यपसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को बुलाया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!