आसेस्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन
सती चरित्र और माता पार्वती के जन्म की कथा का हुआ वर्णन
सवाई माधोपुर। शहर के बिजली ऑफिस के पास आसेस्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन आज कथावाचक पंडित भरत लाल शास्त्री जी महाराज मंगलमय कुंज आश्रम मोतीझील वृंदावन वालों ने शिव महापुराण कथा में सती चरित्र और माता पार्वती के जन्म की कथा का वर्णन किया। कथावाचक पंडित भरत लाल शास्त्री ने शिव महापुराण कथा में सती के चरित्र का संगीत में बखान करते हुए उससे जुड़ी हुई कई बातों का महत्व बताया साथ ही शिव महापुराण कथा में कथावाचक ने माता पार्वती के जन्म कब कैसे हुआ इसका वर्णन करते हुए शिव महापुराण कथा सुनने आए भक्त जनों को अमृत पान करवाया। मकथा के मध्य कथावाचक पंडित भरत लाल शास्त्री जी महाराज ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। जिसको सुनकर कथा पंडाल में बैठी महिलाओ ने भजनों पर नृत्य किया। वही कथावाचक पंडित भरत लाल शास्त्री जी महाराज ने शिव महापुराण कथा में भगवान शंकर एवं पार्वती की कई लीलाओं का बखान किया। जिसको सुनकर कथा पंडाल में बैठे महिला पुरुष भाव विभोर हो गए। कथा से जुड़े सदस्य ने बताया यह शिव महापुराण कथा का आयोजन सात दिवसीय होगा जिसमें प्रत्येक रोज कथावाचक भरत लाल शास्त्री जी महाराज शिव महापुराण कथा में भगवान भोलेनाथ और पार्वती की कई लीलाओं का बखान करेंगे। वही शिव महापुराण कथा में आज तीसरे दिन आज सती चरित्र माता पार्वती के जन्म की कथा का वर्णन हुआ। शिव महापुराण कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कथा पंडाल में शिव महापुराण कथा का अमृत पान करते हुए नजर आए।