 
                        
        इस बार नवलगढ़ में खिलेगा कमल - डॉ. वीरपाल सिंह
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डिनर पर की चर्चा
नवलगढ़ . शहर के एम एम मैरिज गार्डन में शनिवार शाम को भाजपा नेता डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने विधानसभा नवलगढ के कार्यकर्ताओं के साथ डिनर पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं से भाजपा को मजबूत बनाने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा इस बार पार्टी टिकिट किसी को भी दे सभी को मिलकर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। वही कार्यकर्ताओ से बात करते हुए डॉ. वीरपाल सिंह ने कहा इस बार हम सभी के सहयोग से कमल खिलेगा। बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता बनाने और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं  का हर घर जाकर प्रचार करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद सैनी, पूर्व चैयरमेन सुरेन्द्र सैनी, भाजपा नेता रवि सैनी, रामकुमार सैनी मुकुन्दगढ़, भास्कर दुलड़ मुकुन्दगढ़, पार्षद जयंती बील, लोहार्गल मण्डल अध्यक्ष किशन गुर्जर, कारी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह करणावत,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव, महिपाल सिंह बलौदा, लीलाधर खेदड़, ईश्वर पारीक, मुरलीधर चोबदार,रामावतार महला कोलसिया, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष श्याम सोनी, धर्मपाल सिंह, भैरोसिंह चिराना, रामवतार महला ढिगाल,जवाहर सिंह पूनिया बाय, बहादुर सिंह शेषमा बाय,बालकिशन शाह नवलगढ़,नरेंद्र पूनिया संयोजक डूमरा मंडल,शिवपाल सैनी ,सुरेश टेलर कारी, मुकेश टेलर बडवासी, नरेश कुमावत मैणास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    