
अबकी बार 24 अक्तूबर को होगा रावण दहन: गौतम खत्री
बयाना। बयाना क्षेत्र में दशहरा मंडल के अध्यक्ष के लिए नव युवक गौतम खत्री को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।जिसकी बैठक सत्यनारायण मंदिर पर गुलजारीलाल हरजाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 अक्टूबर को धूमधाम से दशहरा निकालने के साथ रावण दहन किया जाएगा। इस मौके बैठक में साहिल कपूर, बंटी चांदना,मिंटू शर्मा,कपिल छबड़ा,अमृत,संदीप पंजाबी,भूषण पंडित,महेंद्र अरोड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।