Dark Mode
हजारों बीघा अतिक्रमण हुई जमीन के खिलाफ जागरूक लोग आए विरोध में

हजारों बीघा अतिक्रमण हुई जमीन के खिलाफ जागरूक लोग आए विरोध में

 

प्रशासन की लापरवाही से अरबो की जमीन पर हुए अतिक्रमण 

 
 
फलोदी  .  नगरपालीका क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध अतिक्रमण के काले कारोबार के खिलाफ आखिर शहर के जागरूक लोगों ने आवाज उठाकर फलवृद्धिका वृक्षमित्र संस्थान, फलोदी वे बेनर तले उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास को ज्ञापन देकर फलोदी शहर में तालाबों की आगोर गुलाब सागर तालाब,  विष्णुवाटिका के पास से होकर जाने वाले मार्ग पर, एयर फोर्स रोड, नगरपालिका डम्पिंग यार्ड के पीछे, खीचन चौराहे से बीकानेर रोड पर , एन एच 11हाईवे, रीको इण्डिस्ट्रीयल एरिया के पीछे, रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में नगरपालिका की सरकारी भूमि पर हुवे  अतिक्रमणों को हटाकर अरबो रूपयों की सरकारी भूमि को अति से मुक्त कराने  की मांग की। 
 
 जागरूक लोगों ने ज्ञापन में बताया कि
 कि फलोदी शहर मे नगरपालिका की भूमि जो कि हजारों बीघों में है और वह खुली पड़ी है उस पर पिछले लम्बे समय से लगातार अतिक्रमण हो रहे है।  उनको रोकने वाला कोई नहीं है इस प्रकार से नगरपालिका की हजारों बीघा भूमि अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ चुकी है और लगातार चढ़ रही नगरपालिका प्रशासन मौन धारण कर बैठा हुआ है। 
 
ये सब जगहें हुई अतिकर्मियो के कब्जे -
 
     फलोदी शहर में तालाबों की आगोर गुलाब सागर तालाब पर विष्णुवाटिका के पास से होकर जाने वाले मार्ग पर एयर फर रोड नगरपालिका यार्ड के पीछे खीचन चौराहे से बीकानेर रोड हाईवे रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया के पीछे, रेलवे स्टेशन के पीछे, एयरफोर्स रोड, अन्य कई क्षेत्रों में बड़ी तादाद में सरकारी भूमि कर पक्के अतिक्रमण हो चुके है एवं अतिक्रमणोंको लेकर समाचार पत्रों इलेक्ट्रोनिक्स मिडिया में समाचार प्रकाशि होने एवं उन अतिक्रमणोंकीसूचना स्थानीय प्रशासन को देने के बावजूद स्थानीय सम्बन्धित विभागों द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने से लगातार अतिक्रमण बढ़ते गये और बेशकीमती अरबों की सरकारी भूमि अतिक्रमण की भेट चढ़ती रही अतिक्रमणकारी बिना खौफ के निरन्तर अतिक्रमण करते रहे जैसे उनकी कोई खरीदसुदा भूमि है। नगरपालीका की उदासीनता का अतिक्रमी नाजायज तरीके से कब्जा करके  भूमि बिक्री का काला कारोबार कर रहे है। ऐसे तो शहर में कहीं सरकारी जमीन ही नहीं बचेगी। पिछले दिनों एडीएम फलोदी के निर्देश पर हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी असफल साबित हुई है। अतिक्रमी कि कब्जा करते है और हाथों हाथ अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज पेश कर नगरपालीका की मिली भगत से कच्ची बस्ती के पट्टे बनाकर अहस्तांतरणीय भूखण्डो का विक्रय भी कर देते है। 
 
इन्होंने की अतिक्रमण हटाने की मांग -
 
 आमजन ने निवेदन किया है कि अरबो रूपयों की हजारों बीघा भूमि जो फलोदी शहर के चारों ओर है जिसमें से अधिकांश नगरपालिका फलोदी को हस्तान्तरित की जा चुकी है । उव सरकारी भूमि एवं अन्य भूमि पर होये हुए अतिक्रमणों को हटाकर अरबो रूपयों की सरकारी भूमि को  बचाया जाए। इस दौरान बृजमोहन बोहरा, सुन्दरलाल बोहरा, कन्हैयालाल व्यास, संपतलाल चांडा, विष्णु व्यास, दिलीप व्यास, एडवोकेट विजय ओझा, अशोक बोहरा आदि लोग उपस्थित रहे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!