
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो-कोरियन कला शिविर हुआ शुरू
बून्दी। छोटी काशी के नाम से विख्यात कला एवं साहित्य के नगरी बूंदी में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो-कोरियन कला शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इससे पूर्व कला शिविर के मुख्य समन्वय डॉ. लोकेश जैन एवं आयोजन सचिव डॉ. आशीष कुमार श्रृंगी, प्रो. विद्यासागर उपाध्याय, प्रो. शालिनी भारती, विनय शर्मा एवं डॉ. अनुपम जैन द्वारा अतिथि कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया। कला कैंप में कोरिया के विदेशी आर्टिस्टों में किम मिन युंग, सेयूंग ग्यूँ, चो यूँ युंग, मिन सू ज़ूँग, ली मिनजू , किम चंग रे, हान ग्यूँ सियोक एवं शिन हा सून सहित भारतीय कलाकार भी शामिल हैं। इस तीन दिवसीय कला शिविर के उद्घाटन सत्र में आर्टिस्टों के द्वारा एक विचार गोष्ठी की गई। कला कैंप के रात्रि कालीन सत्र में कोरियन आर्टिस्ट के सम्मान में राजकीय महाविद्यालय बूंदी के चित्रकला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। आयोजन सचिव डॉ. आशीष श्रृंगी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय इंडो-कोरियन कला शिविर रविवार 5 नवम्बर तक आयाजित होगा। जिसमें विभिन्न साइट सीन्स पर संभागी कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट कलाकृतियों का सृजन किया जाएगा। इन चित्रकारों के द्वारा रचित चित्रों की प्रदर्शनी 5 नवंबर से 10 नवंबर 2023 तक कोटा की समसामयिक कला दीर्घा में आयोजित की जाएगी, जो कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।