
बीकानेर हज कमेटी कार्यालय में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर जारी- एनडी कादरी
बीकानेर । हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार एवं जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी के नेतृत्व में 04 अप्रैल से तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर 5 अप्रेल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बीकानेर हज कमेटी के प्रवक्ता एन डी क़ादरी ने बुधवार को बताया कि शिविर में दो दिन में लगभग 180 से अधिक की जांच अब तक कि जा चुकी है।
शिविर तीसरे अंतिम दिन गुरुवार 6 अप्रैल को भी जारी रहेगा, स्थानीय नौ गजा पीर दरगाह परिसर में डॉ संजय खान द्वारा मेडिकल जांच की जा रही है।
इनका सहयोग अनवर अजमेरी कर रहे हैं।
और सर्टिफिकेट देने का सिल सिला जारी है। साथ ही साथ हाजियों द्वारा जिन हाजियों के मेडिकल सर्टिफिकेट कंप्लीट हो चुके हैं, वह पहली किस्त के रूप में 81800 रूपया अग्रिम जमा करवाने के चालान फार्म भी हज कार्यालय से जारी किया जा रहा जिससे हाजियों को में किसी तरह कि परेशानी नहीं होगी । बीकानेर से बाहर से काफी तादाद में हाजी लोग जिनका चयन हुआ है वह अपने सर्टिफिकेट लेकर बैंकों में पैसे जमा करवा रहे हैं बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी के हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार, बीकानेर हज कमेटी के संयोजक अकबर अली खादी, मोहम्मद इकबाल चौहान, सैयद बुलेशाह यासीन खान लोधी, अंसार अली कोहरी, मोहम्मद इस्माइल गोरी, हाजी मोहम्मद इस्माइल, हाजी नबाब खां, हाकम अली, परवेज शाह, अब्दुल रहमान सिंधी सहित कमेटी के सदस्य सहयोग कर रहे है।