
भगवद कथा स्थल पर शुरू हुआ तीन दिवसीय रुद्राभिषेक
फलोदी . श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर तीन दिवसीय रुद्राभिषेक का आज विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक शुरू किया गया। शहर के मध्य महालक्ष्मी कटला में मंगलवार को महारुद्राभिषेक का भव्य शुभारंभ हुआ, महारुद्राभिषेक तीन दिन 18 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा। आज भागवत कथा के दूसरे दिन संत गुरु माँ तारा देवी ने बताया की भगवान गणेश जी ने भागवत कथा लिखकर वेदव्यास जी को सौंपी। गुरु माँ ने पुरुषोत्तम मास में भगवद कथा सुनने का महत्व बताया और अन्य प्रसंगों के बारे में बताया। कथा में आये मेहमान पंडित आनंद पुरोहित व देवकिशन पंचारिया का अभिनंदन रामचंद्र व्यास द्वारा किया गया । कथा में संगीतमय भजनों का आनंद पंडाल में उपस्थित सभी महिलाएं एवं पुरुषों ने लिया, इस अवसर पर सत्संग सेवा समिति के सदस्य सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।