 
                        
        रास्ता खोलो अभियान के तहत गण्डाला में तीन रास्ते खोले गये
बहरोड़। जिला प्रशासन अलवर द्वारा रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को गण्डाला उपतहसील में नायब तहसीलदार द्वारका प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में प्रशासन ने वर्षो से रूके हुए तीन रास्तों को खुलवाया और होनहार बालिकाओं द्वारा बिटिया गौरव पट्टिका का अनावरण करवाया। नायब तहसीलदार तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन अलवर के द्वारा चलाये जा रहे रास्ता खोलो अभियान के तहत उपतहसील गण्डाला में वर्षो से बन्द पड़े खोहर रोड़ गण्डाला से माजरीकलां की ओर 200 मीटर लम्बा और 8 मीटर चैड़े रास्ते का होनहार बालिका मुस्कान, अंतिम व टीना एवं दूसरा रास्ता खोहर रोड़ गण्डाला से माजरीकलां सीमा की ओर 150 मीटर लम्बा और 8 मीटर चैड़े रास्ते का निकिता, खुशी व अंशु तथा खोहर रोड़ गण्डाला से दयाहोड़ी तक लम्बाई 200 मीटर और चैड़ाई 8 मीटर रास्ते का अंकिता, तनू व निश्चल से उद्घाटन करवाया। तिवारी ने कहा कि पैमाईस के दौरान रास्ते पर कुछ पक्के अतिक्रमण किये हुए मिले हैं जिनको कानूनी नोटिश जारी कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सहित सरपंच तारावती देवी, जोगेन्द्र सिंह यादव, पूर्व उपप्रधान विक्रम सिंह यादव, तेजसिंह यादव, हल्का पटवार, कानूनगो और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
 
                                                                        
                                                                    