Dark Mode
टीआई क्लीन मोबिलिटी मार्च 2024 तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

टीआई क्लीन मोबिलिटी मार्च 2024 तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी


ट्यूब इन्वेस्टमेंट इंडिया (टीआईआई) की अनुषंगी टीआई क्लीन मोबिलिटी (टीआईसीएम) अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को गति देने के लिए अगले साल मार्च तक 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा किटीआईआई ने इसमें से 639 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर दिया है। टीआईसीएम इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के विनिर्माण और विपणन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
यह अपनी अनुषंगियों के माध्यम से भारी इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहनों ई-ट्रैक्टरों के विनिर्माण और विपणन पर भी ध्यान दे रही है। बयान के अनुसार, “टीआई क्लीन मोबिलिटी ने हिस्सेदारी और अनिवार्य रूप से अधिमान्य परिवर्तित शेयरों (सीसीपीएस) के रूप में 1,950 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिए टीआईआई, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड-3, भारतीय स्टेट बैंक और अन्य सह-निवेशकों के साथ निश्चित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं।” टीआईसीएम का मार्च 2024 के अंत तक 1,050 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की भी योजना है। इस तरह कुल जुटाई जाने वाली राशि बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!